बीएसई (BSE) पर पेटीएम का शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 472.05 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 9.87 प्रतिशत तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसका शेयर 8.33 प्रतिशत बढ़कर 472.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
पेटीएम के शेयर में तेजी की वजह?
शेयरों में तेजी के दम पर बीएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस का मार्केट कैप 2,279.88 करोड़ रुपये उछलकर 30,022.04 करोड़ रुपये हो गया। इस तेजी के पीछे कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के उस बयान की अहम भूमिका रही है जिसमें उन्होंने इसे 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाने की मंशा जताई थी।
उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह पेटीएम को वैश्विक स्तर पर पहचाना जाने वाला भारतीय ब्रांड बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही शर्मा ने कहा था कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में मिले सबक को सीखकर बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं।