DOMS Industries Ltd Share Price: शेयर बाजार में जिन कंपनियों के आईपीओ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसमें डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (DOMS Industries Ltd) एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में सोमवार को 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने इसे बाय टैग दिया है।
52 वीक हाई पर पहुंच गया
सोमवार को कंपनी के शेयर 2255.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई 2367.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ब्रोकरेज कितने का दे रहे हैं टारगेट प्राइस?
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2670 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। मौजूदा लेवल से यह टारगेट प्राइस 20 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है।
ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि साल 2024 से 2027 के दौरान 25 प्रतिशत, 26 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से रेवन्यू, EBIRDA और सीएजीआर क्रमशः देखने को मिल सकता है।
आईपीओ 200% से चढ़ा भाव
कंपनी का आईपीओ पिछले साल आया था। दिसंबर में कंपनी की लिस्टिंग हुई थी। इस कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 790 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत की है। एसबीआई म्युचुअल फंड्स की भी कंपनी में हिस्सेदारी है। मार्च तिमाही तक कंपनी में एसबीआई म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी 7.1 प्रतिशत की थी।