Mltibagger Railway Share IRFC: रेलवे स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन के शेयर आज बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं। काफी उतार-चढ़ाव भरे शेयर मार्केट में आईआरएफसी के शेयर आज करीब 10 फीसद उछलकर 52 हफ्ते के हाई 205.80 रुपये पर पहुंच चुके हैं। पिछले एक साल में इस शेयर ने 518 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी एक साल में अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को छह गुना से अधिक 6.18 लाख बना दिया है।
आज सप्ताह के पहले दिन आईआरएफसी के शेयर एनएसई पर 193.50 रुपये पर खुले और 52 हफ्ते के नए हाई 205.80 रुपये पर पहुंच गए। सुबह पौने दस बजे के करीब 203 और 205 के बीच ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर का 52 हफ्ते का लो 32.35 रुपये है।
आईआरएफसी शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले 5 दिन में आईआरएफसी के शेयर 17 फीसद से अधिक उछल चुके हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसे को छह महीने में ही दोगुना कर दिया है। इसने इस अवधि में 102 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। महज 3 साल पहले शेयर मार्केट में कदम रखने वाला रेलवे स्टॉक 24.80 रुपये से उछल कर इस मुकाम तक पहुंचा है। इस अवधि में 720 फीसद का रिटर्न दिया है।
आईआरएफसी शेयर होल्डिंग पैटर्न
आईआरएफसी के शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.36 फीसद है। 31 दिसंबर 2023 तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 1.15 पर्सेंट से घटकर 31 मार्च 24 को 1.08 फीसद रह गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी 1.15 फीसद से घटाकर 0.88 कर ली। वहीं, अन्य की हिस्सेदारी 11.68 फीसद थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)