Man Industries (India) Ltd: मैन इंडस्ट्रीज ने सोमवार को बताया कि उन्हें 1850 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 8 जुलाई को पाइप ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर 502 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी के शेयर आज 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 513 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है।
12 महीने से 18 महीने में पूरा करना है काम
मैन इंडस्ट्रीज ने दी जानकारी में कहा है कि ऑयल एंड गैस इंटरनेशनल कंपनी ने यह बड़ा ऑर्डर दिया है। कंपनी को यह काम 12 महीने से 18 महीने में पूरा करना है। बता दें, कंपनी के पास 4000 करोड़ रुपये का काम मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
पिछले एक महीने के दौरान मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 37.20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 56.90 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते एक साल में 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान पैसा को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक का इन्वेस्टमेंट दोगुना से अधिक हो गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 129.80 रुपये का है। कंपनी का मार्केट कैप 3200.83 करोड़ रुपये का है।
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 46.15 प्रतिशत है। कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 48.90 प्रतिशत है। बता दें, आखिरी बार कंपनी 14 अगस्त 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था।