Stock Order: लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के शेयर (Larsen and Toubro Ltd share) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में मामूली तेजी के साथ 3645.05 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके पीछे मेगा’ ऑर्डर है। दरअसल, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने सोमवार, 8 जुलाई को कहा कि उसकी रिन्यूएबल ब्रांच ने 3.5 गीगावॉट की संचयी क्षमता के साथ दो गीगावाट पैमाने के सोलर पीवी प्लांट बनाने के लिए मध्य पूर्व में एक प्रमुख डेवलपर के साथ ‘मेगा’ ऑर्डर को हासिल किया है। बता दें कि इस ऑर्डर की वैल्यू 15,000 करोड़ रुपये हो सकती है।
क्या है डिटेल
लार्सन एंड टुब्रो की अक्षय ऊर्जा शाखा को पश्चिम एशिया के एक बड़े डेवलपर से दो गीगावाट पैमाने के सौर पीवी संयंत्र बनाने के लिए दो ठेके मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की अक्षय ऊर्जा शाखा को पश्चिम एशिया के एक अग्रणी डेवलपर से दो गीगावाट पैमाने के सौर पीवी संयंत्र बनाने के लिए बड़े ठेके मिले हैं।’’ एलएंडटी ने ऑर्डर के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। उसके परियोजना वर्गीकरण के अनुसार एक बड़े ठेके का मूल्य 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के बीच है।
कंपनी ने क्या कहा?
एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘ ये ठेके हमारे हरित खंड में स्वागत योग्य वृद्धि हैं। हम अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के साथ भविष्य के लिए कंपनी का निर्माण कर रहे हैं।’’ लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।
20,000% का रिटर्न
आपको बता दें कि कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर साल 2000 में 17 रुपये के भाव पर था और अब यह 3645.05 रुपये पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसने 20,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सालभर में इस शेयर 50% और पांच साल में 150% तक का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,948.60 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 2,419.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,97,316.93 करोड़ रुपये है।