Dividend Stock: पिछले 10 सालों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न से नवाजा है उसमें Astec Lifesciences Ltd एख है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 2590 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक के विषय में –
निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक को 10 साल पहले खरीदा होगा तो उसका रिटर्न अबतक बढ़कर 2.5 लाख रुपये होगा। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में इस साल भी तेजी देखने को मिली है। यह मल्टीहबैगर स्टॉक 2024 में 35 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई है।
अब कितना में बिक रहा शेयर?
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 66.75 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक की इस कंपनी में 33.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। म्युचुअल फंड्स की बात करें तो 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की कंपनी में कोई खास हिस्सेदारी नहीं है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1458.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर बाजारों में प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान स्टॉक का भाव महज 6.7 प्रतिशत ही बढ़ पाया है। यानी ऐसे निवेशक को जो एक साल से ही इस स्टॉक को होल्ड किए हैं उन्हें तगड़ा फायदा नहीं हुआ है।
2010 से डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी 2010 से निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है। बीएसई के डाटा के अनुसार 12 अगस्त 2010 को कंपनी एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया था। तब से लगातार हर साल निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलता आ रहा है। आखिरी बार Astec Lifesciences Ltd 21 जुलाई 2003 को डिविडेंड दिया था। इस बार कंपनी ने अभी तक डिविडेंड नहीं दिया है।