RVNL Share Price: शेयर बाजार में रेल विकास में निगम के शेयरों में तेजी बरकरार है। शुक्रवार को लगातार तीसरा सत्र रहा जब कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी। कल यह सरकारी रेलवे स्टॉक 18.94 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने आल टाइम हाई 498.05 रुपये के इंट्रा-डे पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कीमतों में नरमी देखने को मिली। तब रेलवे के शेयर 17.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 491.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए। रेल विकास निगम के पोजीशनल निवेशकों के लिए 2024 का साल अबतक शानदार साबित हुआ है। इस दौरान रेलवे स्टॉक की कीमतों में 169.81 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी उनका पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है।
इस खबर ने निवेशकों को किया गदगद
रेल विकास निगम के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी का दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ MoU साइन करना है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि इस एमओयू के तहत देश और देश के बाहर के प्रोजेक्ट में कंपनी DMRC के लिए सर्विस प्रवाइडर का काम करेगी।
बता दें, इससे पहले कंपनी सेंट्रल रेलवे के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए न्यूनतम बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर उभरी थी।
इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की राय क्या है? (RVNL Target Price)
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह कहते हैं, “डेली चार्ट्स में कंपनी की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। स्टॉक शॉर्ट टर्म में 520 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। हालांकि, 470 रुपये का स्टॉप लॉस लगा कर रखें।”
मार्च 2024 तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 54.03 प्रतिशत की थी।