Yes Bank share price: बाजार में मुनाफावसूली के बीच प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर को खरीदने की लूट थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 11% चढ़कर बीएसई पर ₹26.48 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। शेयर की पिछली क्लोजिंग 23.96 रुपये की थी। 9 फरवरी 2024 को शेयर 32.81 रुपये के भाव पर पहुंचा था, जो 52 हफ्ते का हाई भी है। अक्टूबर 2023 में यह शेयर 14.10 रुपये के भाव पर रहा। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्टॉक मार्केट टुडे के सह-संस्थापक वीएलए अंबाला ने कहा- यस बैंक पिछले पांच महीनों से एक सीमित दायरे में मजबूत हो रहा है। इस शेयर के लिए तत्काल प्रमुख प्रतिरोध बिंदु 24.80 रुपये पर है। जो लोग इस विशेष स्टॉक में खरीदारी का अवसर तलाश रहे हैं, वे 27-35 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दांव लगा सकते हैं। इसके लिए 19.50 रुपये के स्टॉप लॉस की जरूरत पड़ सकती है। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए 2-5 महीने की होल्डिंग अवधि दी है।
यस बैंक का बिजनेस अपडेट
बीते दिनों प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज यस बैंक ने कहा कि जून तिमाही में उसका डेब्ट और एडवांस साल-दर-साल 14.8 प्रतिशत बढ़कर जून तिमाही में 2,29,920 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,00,204 करोड़ रुपये था। यस बैंक ने कहा कि तिमाही के लिए जमा पिछले साल की समान तिमाही के 2,19,369 करोड़ रुपये से 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,64,910 करोड़ रुपये हो गई।
यस बैंक ने कहा कि जून तिमाही में उसका CASA यानी करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 81,405 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही के 64,568 रुपये से 26.1 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि यस बैंक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे शनिवार, 20 जुलाई, 2024 को घोषित करने वाला है।