Markets

Gainers & Losers: 5 जुलाई को सपाट बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers: 5 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 53.07 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,996.60 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 21.60 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,323.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1845 शेयरों में तेजी आई, 1562 शेयरों में गिरावट आई और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ONGC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HUL, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि HDFC बैंक, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील, M&M और LTIMindtree में सबसे ज्यादा गिरावट आई। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Titan | CMP: Rs 3,274 | 5 जुलाई को टाइटन में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने प्रतिकूल जोखिम प्रतिफल का हवाला देते हुए स्टॉक की रेटिंग को पहले की ‘एड’ कॉल से घटाकर ‘रिड्यूस’ कर दिया है।

Defence stocks | आज डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 5 जुलाई को इनमें 13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई। रक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि देश के रक्षा उत्पादन में 2023-24 में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

RBL Bank | CMP: Rs 262 per share | आरबीएल बैंक के शेयरों में 5 जुलाई को 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बैंक के अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के कारोबारी अपडेट कमजोर रहे हैं। बैंक कुल जमा और चालू खाता बचत खाते (CASA) में तिमाही आधार पर गिरावट की सूचना दी है।

Raymond | CMP: Rs 3,240 | कंपनी के बोर्ड द्वारा रियल एस्टेट कारोबार रेमंड रियल्टी के विभाजन को हरी झंडी दिए जाने के बाद 5 जुलाई को शेयर 3,240 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Gabriel India | CMP: Rs 498 | ब्रोकरेज एलारा कैपिटल ने गेब्रियल इंडिया पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और मौजूदा बाजार मूल्य से 30 फीसदी ऊपर 624 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है। गेब्रियल इंडिया भारत के 2W सस्पेंशन सेगमेंट में 31 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखता है। इस सेगमेंट का वित्त वर्ष 2024 की कुल बिक्री में 61 प्रतिशत योगदान था।

Kalyan Jewellers |CMP: Rs 495 | वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के कंपनी के मजबूत कारोबारी अपडेट से उत्साहित होकर 5 जुलाई को शेयर में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछली तिमाही में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और प्रतिकूल आधार के बावजूद भारत और मध्य पूर्व के बाजारों में कंपनी के कारोबार में मजबूती देखने को मिली है।

HDFC Bank | CMP: Rs 1,650| भारत के सबसे बड़े निजी बैंक के शेयर में 5 जुलाई को 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में कमजोर कारोबारी अपडेट की जानकारी दी है।

RVNL |CMP: Rs 491 | जुलाई में दिल्ली मेट्रो के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद रेलवे का ये शेयर 498 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Angel One | CMP: Rs 2,361 | एंजेल वन के शेयरों को आखिरकार चार दिनों की गिरावट से कुछ राहत मिली। आज इस शेयर में 3 फीसदी की बढ़त हुई। जून में एंजेल वन के ग्राहक आधार में महीने दर महीने 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसका ग्राहक आधार 2.47 करोड़ हो गया। सालाना आधार पर, ग्राहक आधार में 64.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top