एरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक बनाने वाली छोटी कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर शुक्रवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 253.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 261.40 रुपये के लेवल को भी छुआ। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।
पहली बार बोनस शेयर देने जा रही कंपनी
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 19 जुलाई को मीटिंग है। इस बैठक में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार किया जाएगा। कंपनी का बोर्ड अगर बोनस शेयर इश्यू करने की मंजूरी देता है तो यह कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला पहला बोनस शेयर होगा। इस प्रपोजल के साथ कंपनी का बोर्ड अर्थोराइज्ड कैपिटल बढ़ाने पर भी विचार करेगा।
4 साल में 4000% उछल गए कंपनी के शेयर
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर पिछले 4 साल में 4000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2020 को 6.09 रुपये पर थे। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के शेयर 5 जुलाई 2024 को 253.40 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1100 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। जबकि 6 महीने में कंपनी के शेयर 55% चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 284 रुपये है। वहीं, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के 52 हफ्ते का लो लेवल 137.55 रुपये है।
शंकर शर्मा के पास कंपनी के 300000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने पिछले दिनों बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन पर बड़ा दांव लगाया है। शंकर शर्मा ने कंपनी के 3.65 लाख शेयर खरीदे हैं। उन्होंने यह शेयर 235 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे हैं। शंकर शर्मा ने कंपनी में टोटल 8.57 करोड़ रुपये लगाए हैं। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन का हेडक्वॉर्टर सूरत में है और कंपनी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।