BGR Energy Share: लगातार कई दिनों की ऐतिहासिक बढ़त के बाद शुक्रवार को बाजार में बिकवाली का माहौल था। इस माहौल के बीच इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन की कंपनी बीजीआर एनर्जी के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और इसकी कीमत 44.13 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई। शेयर के 52 हफ्ते का लो 33.10 रुपये है। यह भाव 1 अप्रैल 2024 को था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 119.48 रुपये है। शेयर का यह भाव 20 फरवरी 2024 को था।
इस ऐलान के बाद आई तेजी
शेयर की कीमत में ऐसे समय में तेजी आई है जब बीजीआर एनर्जी ने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है। इस निर्णय को कंपनी के निदेशक मंडल ने 4 जुलाई को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बीजीआर एनर्जी ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 1000 करोड़ रुपये के कुल रकम के लिए कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों की पेशकश और जारी करने पर विचार किया है।
राइट्स इश्यू कमेटी बनाई
कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को लागू करने के लिए एक राइट्स इश्यू कमेटी बनाई गई है। बीजीआर एनर्जी ने कहा कि राइट्स इश्यू से संबंधित शर्तें, जैसे कि इश्यू प्राइस, राइट्स एंटाइटेलमेंट रेश्यो, रिकॉर्ड डेट, टाइम और पेमेंट की शर्तों को उचित समय पर अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड का हेडक्वार्टर चेन्नई में है।