Multibagger stock: शेयर बाजार में Ircon International के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 316 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक नए वर्क ऑर्डर को माना जा रहा है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि ज्वाइंट वेंचर्स में उन्हें 751 करोड़ रुपये का काम मिला है।
इन दो कंपनियों के साथ मिलकर मिला काम
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि Paras Railtech Private Ltd और PCM Strescon Overseas Ventures Ltd के साथ मिलकर 751 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम 60:25:15 के हिसाब से मिलेगा। इस काम को 42 महीने में पूरा करना है।
52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर
शुक्रवार को बीएसई में Ircon International के शेयर 288.50 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 316 रुपये है। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर स्टॉक में नरमी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 10.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 307.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कंपनी के पास 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का काम
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान) 285.68 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में 248.18 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, 31 मार्च 2024 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 27,208 करोड़ रुपये का काम मिला है।
Ircon International के शेयरों की कीमतों में 269 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 65 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है।