Lupin Share Price : बाजार की नजर आज ल्यूपिन पर है। ल्यूपिन का शेयर वायदा में आज सबसे ज्यादा चलने वाला शेयर है। दरअसल ल्यूपिन पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डबल अपग्रेड दिया है। कोटक ने स्टॉक पर क्या कहा है इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि फॉर्मा स्टॉक ल्यूपिन पर कोटक का नजरिया बुलिश है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है। स्टॉक की रेटिंग ‘SELL’ से बढ़ा कर ‘ADD’ कर दी गई है। इसके साथ ही शेयर का लक्ष्य 1400 रुपए से बढ़ाकर 1,805 रुपए कर दिया है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की स्टॉक पर राय
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ल्यूपिन पर अपनी राय देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 में अमेरिकी बाजार में कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रह सकता है। एल्ब्युटेरोल (Albuterol) की बिक्री घटने के बाद अमेरिका से अच्छा प्रदर्शन संभव है। कई प्रोडक्ट लॉन्च होने से अगले दो साल कंपनी के कारोबार को अच्छी मदद मिलेगी। कोटक ने वित्त वर्ष 2025-27 के लिए स्टॉक का EPS अनुमान 3-16 फीसदी बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2025 का EPS अनुमान अब 6 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 का EPS अनुमान 13 फीसदी किया गया है।
स्टॉक की चाल पर डालें एक नजर
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 1.45 बजे के आसपास एनएसई पर 110.40 रुपए यानी 6.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1740 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 1,749.95 रुपए और दिन का लो 1,651.15 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 1,749.95 रुपए ही है। स्टॉक का वॉल्यूम 5,151,267 शेयर के आसपास और मार्केट कैप 79,368 रुपए पर दिख रहा है।
एक हफ्ते में ये स्टॉक करीब 10 फीसदी और 1 महीने में 12 फीसदी भागा है। इस स्टॉक ने 1 साल में 95 फीसदी और 3 साल में 50 फीसदी के आसपास रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।