Bulk deals: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के शेयरों में आज 3 जुलाई को बड़ी बल्क डील देखी गई। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 14.5 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कि 2.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों की खरीदारी 405 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की गई। यथार्थ हॉस्पिटल के शेयरों में आज 0.64 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 414.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3,558 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 504.90 रुपये और 52-वीक लो 306.10 रुपये है।
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज में 25 लाख शेयर या 2.9 फीसदी हिस्सेदारी 405.07 रुपये की औसत कीमत पर बेची।
इन शेयरों में भी Bulk deal
ग्रीन पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड – सुपर 30 डायनेमिक फंड ने कृष्णा वेंचर्स लिमिटेड में 92.47 रुपये की औसत कीमत पर 70,645 शेयर खरीदे। कृष्णा वेंचर्स के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक 93 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपये है।
एलारा इंडिया ऑपरच्युनिटीज फंड लिमिटेड ने धर्मराज क्रॉप गार्ड लिमिटेड में 2 लाख शेयर 305.24 रुपये की औसत कीमत पर बेचे। धर्मराज क्रॉप गार्ड के शेयरों में आज 0.15 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक NSE पर 298 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,007.16 करोड़ रुपये है।
थिंक इंडिया ऑपरच्युनिटीज मास्टर फंड एलपी ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 2.23 लाख शेयर 796.6 रुपये की औसत कीमत पर बेचे हैं। कंपनी के शेयरों में आज 3.14 फीसदी की रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 805.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3,454.79 करोड़ रुपये है।