Stock market : पिछला एक महीना बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस एक महीने में बाजार ने 6 फीसदी का गोता लगाया। इसके बाद बाजार ने ना सिर्फ शानदार रिकवरी दिखाई बल्कि पूरा बाजार नए शिखर पर भी पहुंच गया। कौन रहे इस तेजी के हीरो-जीरो शेयर और कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन ये बताते हुए CNBCTV18 के होर्माज फताकिया (Hormaz Fatakia) ने कहा कि 4 जून के बाद का बाजार का सफर शानदार रहा है। 4 जून के निचले स्तरों से अब तक बाजार में शानदार रिकवरी आई है।
अहम इंडेक्सों में शानदार रिकवरी
निफ्टी 4 जून के 21,281 के निचले स्तर से रिकवर होकर 3 जुलाई को 24,286 पर पहुंच गया। इसी तरह इस अवधि में निफ्टी बैंक 46,077 से रिकवर होकर 53,089 पर आ गया। वहीं, निफ्टी मिडकैप 4 जून के 47,246 के निचले स्तर से रिकवर होकर 3 जुलाई को 56,293 पर आ गया। इसी तरह निफ्टी स्मॉल कैप 14,966 के स्तर से बढ़कर 18,700 पर और निफ्टी पीएसई इंडेक्स 8,990 के निचले स्तरों से रिकवर होकर 3 जुलाई को 10,888 के स्तर पर आ गया
4 जून को निफ्टी 5.93 फीसदी टूटा था। जबकि 4 जून-3 जुलाई के बीच इसमें 11 फीसदी तेजी आई है। इसी तरह 4 जून को बैंक निफ्टी 7.95 फीसदी टूटा था। जबकि 4 जून-3 जुलाई के बीच इसमें 13 फीसदी तेजी आई है। निफ्टी मिड कैप में 4 जून को 7.88 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी। वहीं, 4 जून-3 जुलाई के बीच इसमें 14.5 फीसदी तेजी आई है। निफ्टी स्मॉल कैप में 4 जून को 8.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी। वहीं, 4 जून-3 जुलाई के बीच इसमें 19.2 फीसदी तेजी आई है। इसी तरह निफ्टी पीएसई में 4 जून को 16.38 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी। वहीं, 4 जून-3 जुलाई के बीच इसमें 14.9 फीसदी तेजी आई है।
निफ्टी शेयरों ने पकड़ी जोरदार रफ्तार
निफ्टी में शामिल शेयरों की 4 जून से अब तक की चाल पर नजर डालें तो निफ्टी के 50 में से 49 शेयर चले हैं। 24 शेयर तो 10 फीसदी से ज्यादा दौड़े हैं। वहीं, 4 शेयरों में 20 से 25 फीसदी की रिकवरी आई है।
निफ्टी के सुपरहिट शेयर
निफ्टी के सुपरहिट शेयरों पर नजर डालें तो 4 जून से 3 जुलाई के बीच श्रीराम फाइनेंस में 26 फीसदी, विप्रो में 23 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 21.5 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 21 फीसदी और अल्ट्राटेक में 20 फीसदी की तेजी आई है।
निफ्टी के फ्लॉप शेयर
निफ्टी के फ्लॉप शेयर की बात करें तो 4 जून से 3 जुलाई के बीच मारुति सुजुकी में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, एचयूएल में 0.5 फीसदी, सिप्ला में 1.5 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.9 फीसदी और ब्रिटेनिया में 2.3 फीसदी की मामूली बढ़त हुई है।
निफ्टी मिडकैप : 4 जून से अब तक
इस अवधि में निफ्टी मिडकैप के 100 में से 95 शेयरों में तेजी रही है। इसमें से 25 शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चले हैं। वहीं, 63 शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
निफ्टी मिडकैप के सुपरहिट शेयर
4 जून-3 जुलाई के निफ्टी मिडकैप के सुपरहिट शेयरों पर नजर डालें तो इस अवधि में मझगांव डॉक में 75 फीसदी, FACT में 59 फीसदी, ओरेकल फाइनेंशियल्समें 43 फीसदी, डिक्शन टेक में 43 फीसदी और एलआईसी हाउसिंग में 43 फीसदी के तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी मिडकैप के फ्लॉप शेयर
निफ्टी मिडकैप के फ्लॉप शेयरों पर नजर डालें तो इस अवधि में BSE में 4 फीसदी, यूनियन बैंक में 2 फीसदी, पूनावाला फिनकॉर्प में 1.5 फीसदी, टाटा टेक में 0.4 फीसदी और एचपीसीएल में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है।
निफ्टी स्मॉलकैप : 4 जून से अब तक
4 जून से अब तक निफ्टी स्मॉलकैप के 100 में से 99 शेयरों में तेजी रही है। 44 शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चले हैं। 77 शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है।
निफ्टी स्मॉलकैप के सुपरहिट शेयर
4 जून-3 जुलाई के निफ्टी स्मॉलकैप के सुपरहिट शेयरों पर नजर डालें तो इस अवधि में अमारा राजा में 75 फीसदी, रामकृष्ण फोर्जिंग में 51 फीसदी, टीटागढ़ रेल में 49 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर में 46 फीसदी और एचएफसीएल में 42 फीसदी के तेजी देखने को मिली है।
निफ्टी स्मॉलकैप के फ्लॉप शेयर
निफ्टी स्मॉलकैप के फ्लॉप शेयरों पर नजर डालें तो इस अवधि में उज्जीवन एएसएफबी में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, आईआरबी इंफ्रा में 0.2 फीसदी, ब्लू स्टार में 0.4 फीसदी, यूको बैंक में 0.9 फीसदी और इंडियन ओवरसीज बैंक में 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली है।
PSE इंडेक्स में शानदार रिकवरी
PSE इंडेक्स में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इसका 3 जून का शिखर 11,353 पर और 4 जून का निचला स्तर 8,990 पर है। जबकि 3 जुलाई का बंद भाव 10,888 पर स्थित है।
निफ्टी PSE इंडेक्स के हीरो
निफ्टी PSE इंडेक्स के हीरो शेयरों पर नजर डालें तो BHEL ने 4 जून-3 जुलाई के बीच 26 फीसदी, HAL ने 26 फीसदी, ऑयल इंडिया ने 25 फीसदी, PFC ने 24 फीसदी और REC ने भी 24 फीसदी का रिटर्न दिया है।