Alphalogic Techsys : एक छोटी कंपनी अल्फालॉजिक टेकसिस अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। अल्फालॉजिक टेकसिस 4 साल में चौथी बार अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने 14:48 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 48 शेयर पर 14 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 13 जुलाई 2024 फिक्स की है। अल्फालॉजिक टेकसिस के शेयरों में पिछले एक साल में 700 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
चौथी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी
अल्फालॉजिक टेकसिस (Alphalogic Techsys) चौथी बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने अगस्त 2021 में अपने निवेशकों को 27:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 27 बोनस शेयर दिए। अल्फालॉजिक टेकसिस ने सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। इसके अलावा, अल्फालॉजिक टेकसिस ने अक्टूबर 2021 में अपने शेयरों का बंटवारा भी किया था।
साल भर में 705% चढ़ गए कंपनी के शेयर
अल्फालॉजिक टेकसिस के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल में 705 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2023 को 35.59 रुपये पर थे। अल्फालॉजिक टेकसिस के शेयर 4 जुलाई 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5% के अपर सर्किट के साथ 286.70 रुपये पर बंद हुए हैं। अल्फालॉजिक टेकसिस के शेयरों में पिछले 6 महीने में 300 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2024 को 71.71 रुपये पर थे। अल्फालॉजिक टेकसिस के शेयर 4 जुलाई 2024 को 286.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 400.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32.55 रुपये है।