मल्टीबैगर कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दे दी है। आदित्य विजन लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है। आदित्य विजन लिमिटेड ने अभी शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। आदित्य विजन के शेयर बुधवार को 4572.95 रुपये पर बंद हुए हैं। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने भी आदित्य विजन के शेयरों पर दांव लगाया हुआ है।
5 साल में 10000% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) के शेयरों में 5 साल में तूफानी तेजी आई है। आदित्य विजन के शेयर 5 साल में 10835 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2019 को 42 रुपये पर थे। आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर 3 जुलाई 2024 को 4572.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4800 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1595.50 रुपये है। आदित्य विजन लिमिटेड एक मल्टी ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है और इसका हेडक्वॉर्टर पटना में है।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 505% का उछाल
आदित्य विजन लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में 505 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जुलाई 2022 को 759.75 रुपये पर थे। आदित्य विजन के शेयर 3 जुलाई 2024 को 4572.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 185 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले एक महीने में आदित्य विजन के शेयरों में 43 पर्सेंट का उछाल आया है
आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 2 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया के पास आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) के 239506 शेयर हैं। कंपनी में आशीष कचौलिया की 1.87 पर्सेंट हिस्सेदारी है। HDFC स्मॉलकैप फंड के पास भी आदित्य विजन लिमिटेड के 665206 शेयर हैं।