Alok Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 50 रुपये से भी कम है। ऐसा ही एक शेयर टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज का है। पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में सुस्ती का माहौल है। हालांकि, एक महीने की अवधि में यह शेयर 10.74 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। वहीं, साल-दर-दिन आधार पर शेयर ने 35 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि का रिटर्न 70 फीसदी का रहा है।
अभी क्या है कीमत
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में बुधवार को गिरावट थी। यह शेयर 28.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 29.19 रुपये तक पहुंच गई। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 39.24 रुपये है। शेयर का यह भाव जनवरी 2024 में था। 31 जुलाई 2023 को शेयर की कीमत 14.56 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव
हाल ही में टेक्सटाइल कंपनी-आलोक इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि अनिल कुमार मुंगाड को 1 जुलाई 2024 से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक नियुक्त किया है। अनिल मुंगाड चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे हैं। उनके पास फाइनेंस से जुड़ा 30 वर्षों का अनुभव है। अनिल साल 2002 से रिलायंस ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
अंबानी के आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो 75 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। कंपनी के प्रमोटर में रिलायंस इंडस्ट्रीज है। मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कुल 1,98,65,33,333 शेयर या 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन है। इसके पास 1,73,73,11,844 शेयर या 34.99 हिस्सेदारी है। ये दोनों कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में आलोक इंडस्ट्रीज का स्वामित्व रखती हैं।