Dividend Stocks: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. अगले 1-2 हफ्ते में Q1 रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. इस आर्टिकल में 5 ऐसी कंपनियों के बारे में जानेंगे जिनके डिविडेंड के लिए 4 जुलाई यानी गुरुवार एक्स-रिकॉर्ड डेट है. ये कंपनियां 130 रुपए तक डिविडेंड दे रही हैं. इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.
SKF India Dividend Details
SKF India 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 1300 फीसदी यानी 130 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है. बियरिंग बनाने वाली कंपनी का शेयर 6451 रुपए के स्तर पर है. 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट है. इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी है, यानी 10 हजार रुपए के निवेश पर यह कंपनी हर साल 200 रुपए का डिविडेंड देती है.
Solar Industries Dividend Details
Solar Industries 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 425 फीसदी यानी हर शेयर 8.50 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर 11476 रुपए पर है.
TIDE WATER OIL Dividend Details
TIDE WATER OIL 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर 2400 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 2.15 फीसदी है, यानी हर 10000 रुपए के निवेश पर यह सालाना 215 रुपए का डिविडेंड देती है.
Balaji Amines Dividend Details
स्पेशिएलिटी केमिकल स्टॉक्स Balaji Amines 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 550 फीसदी यानी प्रति शेयर 11 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर 2428 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 0.45 फीसदी है, यानी हर 10 हजार रुपए के निवेश पर कंपनी सालाना 45 रुपए का डिविडेंड देती है.
Tata Power Dividend Details
Tata Power 1 रुपए की फेस वैल्यु पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड दे रही है. यह शेयर 433 रुपए के स्तर पर है. डिविडेंड यील्ड 0.46 फीसदी है, यानी प्रति 10 हजार रुपए के निवेश पर यह कंपनी हर साल 46 रुपए का डिविडेंड दे रही है.