Markets

बाजार की पार्टी यूं ही चलती रहेगी, नतीजों से पहले अब IT शेयरों पर रहेगा फोकस

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार की पार्टी यूं ही चलती रहेगी। बाजार में सबसे आसान स्ट्रैटेजी यही है कि लॉन्ग रहें। पिछले दिन के निचले स्तर का स्टॉप लॉस रखें। इस तेजी में बाजार ही अब आपको ट्रेड से बाहर निकालेगा। निफ्टी ने पिछले 8 दिनों से लगातार हायर लो बनाया है। HDFC बैंक में कल 6,900 करोड़ रुपए की डिलीवरी उठी थी। HDFC बैंक के चलते FIIs ने कल 5,484 करोड़ रुपए की खरीदारी की। भारतीय बाजार अब भारतीय क्रिकेट टीम जैसा है। बाजार के ट्रेंड के उलट दांव नहीं लगाएं, खासकर पोजीशनली।

बाजार: अब क्या करें?

अनुज का कहना है कि सभी इंडेक्स में निफ्टी इस समय सबसे बढ़िया है। सेक्टर रोटेशन के चलते निफ्टी का प्रदर्शन सबसे बेस्ट है। निफ्टी में लॉन्ग रहें, कोई ना कोई सेक्टर अच्छा करेगा। निफ्टी में 100-150 अंकों की गिरावट पचाने को तैयार रहें। ये तेजी बाजार की सबसे बड़ी ट्रेडिंग चाल साबित होने जा रही है। लंबे ट्रेंड में बने रहने पर ही सबसे बड़ा पैसा बनता है। ना ब्रोकरेज, ना STT,ना स्टांप ड्यूटी, सिर्फ मुनाफा वो भी बिना कुछ किए निफ्टी में कोई भी लक्ष्य नहीं रखें, सिर्फ SL ऊपर लाते रहें। बाजार अब काफी ओवरबॉट है लेकिन करेक्शन के कोई संकेत नहीं है। आप सिर्फ इसलिए नहीं बेच सकते क्योंकि बाजार ओवरबॉट है। नतीजों से पहले अब IT शेयरों पर फोकस रहेगा। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज है। 24,400 की कॉल पर नजर रखें।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी खुले आसमान में अब पहुंचा है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,432 (कॉल राइटर्स जोन) पर है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस 24,512 (कॉल राइटर्स जोन) पर है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,286 (कल का बंद भाव) पर और बड़ा सपोर्ट 24,207 (कल का निचला स्तर) पर है। लॉन्ग सौदों का SL बढ़ाकर 24,207 पर लाएं। इसका खरीदारी का जोन 24,300-24,350 और पोजीशन जोड़ने का जोन 24,250-24,300 है। लॉन्ग सौदों का SL 24207 पर रखें। सख्ती से सिर्फ इंट्राडे के लिए, 24,432 फेल होने पर बेचें। SL 24450 के स्तर पर रखे।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी की नजर अब 53,500 और 54,000 पर है। प्री-बजट रैली में बैंक निफ्टी 55,000 तक जा सकता है। HDFC बैंक के अलावा दूसरे बैंकों में रिवर्सल कल की खास बात रही। ICICI, कोटक, एक्सिस, SBI के दम पर कल इंट्राडे रैली बनी। HDFC बैंक ने कल ओपन हाई बनाया और दूसरे शेयरों ने सपोर्ट किया। बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 53,256 (ऑलटाइम हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 53,500 पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 52,800 पर और बड़ा सपोर्ट 52,500 है। लॉन्ग सौदों का SL बढ़ाकर 52,800 पर लाएं। 53,000 तक की किसी गिरावट में खरीदारी करें।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top