IDFC First Bank Share: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीमा कंपनी ने बताया कि ₹80.63 प्रति शेयर के हिसाब से IDFC फर्स्ट बैंक में 0.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई गई है। बता दें कि गुरुवार को बैंक के शेयर की आखिरी कीमत 81.19 रुपये थी। एक दिन पहले शेयर ₹80.87 पर बंद हुआ था। इस लिहाज से शेयर में मामूली बढ़ोतरी है। शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो 100.74 रुपये है।
प्रेफरेंशियल शेयर्स का ऐलान
बीते मई महीने में IDFC फर्स्ट बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उसने 3200 करोड़ जुटाने के लिए प्रेफरेंशियल शेयर्स जारी करने का निर्णय किया है। बैंक के निदेशक मंडल ने एलआईसी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से 80.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर्स जारी करके 3,200 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
एलआईसी की IDFC फर्स्ट बैंक में वर्तमान हिस्सेदारी 2.68 प्रतिशत है और यह बैंक में सबसे बड़ा शेयरधारक है। इसके बाद एचडीएफसी लाइफ है, जिसके पास 1.31 प्रतिशत और आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस के पास 1.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
IDFC फर्स्ट बैंक के तिमाही नतीजे
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में IDFC फर्स्ट बैंक का प्रॉफिट 10 प्रतिशत घटकर 724 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 803 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने कहा कि मार्च तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर 9,861 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 7,822 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ब्याज आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 8,219 करोड़ रुपये हो गई जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,424 करोड़ रुपये थी।