Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज शानदार दिन रहा। सेंसेक्स ने जहां पहली बार 80,000 के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी भी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बैकिंग शेयरों में तेजी और चौतरफा खरीदारी ने दोनों इंडेक्सों को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 0.86%-0.86% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेलीकॉम शेयरों में देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 545.34 अंक या 0.69% की तेजी के साथ 79,986.80 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसने 80,074.30 का नया उच्चतम स्तर छुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 162.65 अंक या 0.67% की बढ़त के साथ 24,286.50 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसने 24,309.15 का नया ऑलटाइम हाई छुआ।
निवेशकों ने ₹3.32 लाख करोड़ कमाया
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 जुलाई को बढ़कर 445.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 2 जुलाई को 442.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में सबसे अधिक 2.49 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 1.82% से लेकर 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा टाइटन (Titan), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर क्रमश: 0.26% से लेकर 1.14% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,355 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,021 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,355 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,567 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 99 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 337 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 17 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।