Your Money

Gainers & losers : एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक ने भरा बाजार में जोश, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers : HDFC बैंक की अगुवाई में बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। आज बैंकिंग, PSE और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में FMCG और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 79,987 पर बंद हुआ। निफ्टी 163 अंक चढ़कर 24,287 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 921 अंक चढ़कर 53,089 पर बंद हुआ है। मिडकैप 439 अंक चढ़कर 56,293 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही है——

HDFC Bank | CMP: Rs 1,768.65 | जून के शेयर होल्डिंग डेटा जारी होने के बाद 3 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.2 फीसदी की बढ़ हुई। आज ये स्टॉक 1,791 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 55 फीसदी से नीचे गिरने के साथ, विश्लेषकों को आगामी फेरबदल के दौरान एमएससीआई मानक इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज दोगुना होने की संभावना है। जिसके चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी रही

Wockhardt | CMP: Rs 885 | कंपनी के शेयरों में आज 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। लगातार पांच सत्रों में इस स्टॉक में करीब 40 की तेजी आई है। आज ये स्टॉक 943 रुपये के 52-सप्ताह के हाई पहुंच गया। कंपनी दो एंटीबायोटिक्स दवाएं लॉन्च करने वाली है। इस खबर के चलते आज ये शेयर तेजी में रहा।

Power Financiers | रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्प (REC) और पावर फाइनेंस कॉर्प (PFC) के शेयरों में 3 जुलाई को 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। बर्नस्टीन ने दोनों शेयरों पर ‘buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू है । IREDA के शेयरों में भी करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

V-Mart Retail | CMP: Rs 3,050 | कंपनी के मजबूत तिमाही अपडेट, मजबूत कमाई आंकड़ों और सेम-स्टोर सेल्स (SSSG) में मजबूती के दम पर ये स्टॉक 5.2 फीसदी बढ़कर 3,035 रुपये के 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। V-Mart का आय वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 790 करोड़ रुपये पर रही है।

KEC International | CMP: Rs 923.85 | केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) तथा रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार से जुड़े 1,017 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में 2.3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी को मध्य पूर्व में ईपीसी परियोजना तथा टावरों की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिले हैं।

Federal Bank | CMP: Rs 181.30 | Q1FY25 के मजबूत कारोबारी अपडेट के बाद फेडरल बैंक के शेयरों में 3.6 फीसदी की तेजी आई और यह 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। जून 2024 को समाप्त तिमाही में बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में 20 फीसदी की बढ़त हुी है।

PB Fintech | CMP: Rs 1,472.75 | पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस शेयर में आज करेक्शन हुआ और यह 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी के कैपिटल ग्रुप और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों टी रो प्राइस, फिडेलिटी और वैनगार्ड ने पीबी फिनटेक में हिस्सेदारी खरीदी है।

Tata Consultancy Services | CMP: Rs 3,968 | पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी आने के बाद आज मुनाफावसूली आई। इसके चलते इस आईटी दिग्गज के शेयरों में आज 1.2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी अगले सप्ताह 11 जुलाई को अपने Q1FY25 के नतीजों की घोषणा करने वाली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top