Dividend Stock: शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर ऐतिहासिक बढ़त देखी है। इस माहौल के बीच लिस्टेड कंपनी-3M इंडिया लिमिटेड के शेयर (3M India ltd share) की भी भारी डिमांड थी। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 39536.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया। तेजी को देखकर एक वक्त ऐसा लग रहा था कि शेयर जुलाई महीने में दूसरी बार 52 हफ्ते के नए हाई को टच करेगा। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। बता दें कि 2 जुलाई 2024 को इस शेयर ने 40,726.75 रुपये के स्तर को टच किया था।
तेजी की वजह
अमेरिका की 3M कंपनी की भारतीय इकाई 3M इंडिया लिमिटेड ने अपने फाइनल और स्पेशल डिविडेंड, दोनों के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 5 जुलाई 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि वे निवेशक, जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक अपने डीमैट खाते में कंपनी के शेयर हैं, डिविडेंड भुगतान प्राप्त करने के पात्र होंगे।
हर शेयर पर ₹685 डिविडेंड
बता दें कि 28 मई को 3M इंडिया ने ₹160 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की और इसके साथ ₹525 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की, जिससे कुल भुगतान ₹685 प्रति शेयर हो गया। शेयरधारक की मंजूरी के बाद डिविडेंड एक महीने के भीतर शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा। साल 2023 में 3M इंडिया ने प्रति शेयर ₹100 का डिविडेंड घोषित किया था। इससे पहले इसने 2022 में ₹850 के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की थी। 3M भारत के प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है।
3M इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, औद्योगिक, हेल्थकेयर, सिक्योरिटी और अन्य बाजारों के लिए उत्पादों की निर्माता है। बता दें कि साल 2023 में शेयर में 70% की वृद्धि हुई थी, जिससे यह साल 2017 के बाद से शेयर के लिए सबसे अच्छा कैलेंडर वर्ष बन गया है।