Uncategorized

रिकार्ड हाई बाजार में Railway PSU के लिए गुड न्यूज, मिला ₹132 करोड़ का ठेका, 2 साल में 1270% रिटर्न

 

Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) को बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, RVNL सेंट्रल रेलवे प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) घोषित हुआ है. बता दें कि रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को सिर्फ 6 महीने में 127 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

RVNL Order Details

शेयर बाजार को दी सूचना में रेलवे पीएसयू ने कहा कि RVNL सेंट्रल रेलवे (Central Railway) से सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित हुआ है. इसके तहत 300 मीट्रिक टन लोडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में वर्धा-बल्लारशाह सेक्शन में मौजूदा 1 x 25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2 x 25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए OHE मोडिफिकेशन वर्क है. यह ऑर्डर 132,59,20,130.37 रुपये (132.59 करोड़ रुपये) का है. इस काम को 24 महीनों में पूरा किया जाना है.

RVNL Share History

मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू के स्टॉक परफॉर्मेंस को देखें तो बीते 3 महीने में 55 फीसदी और 6 महीने में 127 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक 126 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक में 237 फीसदी और 2 साल में 1270 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 432 और लो 117.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 85,715.18 करोड़ रुपये है.  2 जुलाई 2024 को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 0.90 फीसदी गिरकर 411.10 के स्तर पर बंद हुआ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top