Uncategorized

कंपनी को मिला ₹1017 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव

 

KEC International Ltd Share: केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में आज बुधवार को जबदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़कर 968.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, आरपीजी ग्रुप की इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और हेल्दी एनर्जी सेक्टर्स (टीएंडडी) में ₹1,017 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने क्या कहा

2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसका साल-दर-तारीख (YTD) ऑर्डर सेवन ₹5,000 करोड़ से अधिक हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 50% की बढ़ोतरी दिखाता है। इससे पहले 26 जून को कंपनी ने यह भी घोषणा की थी कि उसे विभिन्न कारोबारों में ₹1,025 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

शेयरों के हाल

बीएसई पर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹551 से अब तक लगभग 75% बढ़ चुका है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 53% और एक साल में 65% तक बढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 180% चढ़ा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 24,662.49 करोड़ रुपये है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q4FY24) की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 110.3 प्रतिशत बढ़कर 151.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 72.17 करोड़ रुपये था। साल दर साल 11.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए शुद्ध बिक्री 6,164.83 करोड़ रुपये रही।

केईसी इंटरनेशनल एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी है। इसकी बिजली ट्रांसमिशन और वितरण, रेलवे, नागरिक बुनियादी ढांचे, शहरी बुनियादी ढांचे, सौर, तेल और गैस पाइपलाइन और केबल के क्षेत्रों में उपस्थिति है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top