Markets

STOCKS OF THE DAY : आज इन शेयरों पर है बाजार की नजर, जानिए इनकी तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

11.30 बजे के आसपास बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। निफ्टी 24,150 से ऊपर कारोबार कर रहा है। विप्रो और इंफोसिस में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर दिख रहा है। सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि बैंक और एफएमसीजी में बिकवाली का दबाव है।

 CSB बैंक में तेजी

आज के कारोबारी सत्र में CSB बैंक, DCX सिस्टम और Angel One  में एक्शन देखने को मिल रहा है। CSB बैंक पहली तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के दम पर तेजी में दिख रहा है। पहली तिमाही में बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 29,920 करोड़ रुपए और ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 25,099 करोड़ रुपए पर रहा है। फिलहाल ये स्टॉक एनएसई पर 12.10 रुपए यानी 3.22 फीसदी की बढ़त के साथ 387 रुपए के आसपास दिख रहा है।

DCX सिस्टम में एक्शन

DCX सिस्टम में आज जोरदार एक्शन है। कंपनी को L&T से इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल के लिए 1,250 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। ये स्टॉक एनएसई पर फिलहाल 44.05 रुपए यानी 11.61 फीसदी की बढ़त के साथ 424 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 440 रुपए और दिन का लो 410 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 440 रुपए है। यानी आज इस शेयर ने इंट्रेडे में 52 वीक हाई हिट किया है।

एंजेल वन में एक्शन

एंजेल वन में भी एक्शन हैं। स्टॉक दबाव में कारोबार कर रहा है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 217.45 अंक यानी 8.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 2360 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का स्टॉक का दिन का हाई 2,448.85 रुपए और दिन का लो 2,312.55 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,896.00 रुपए और 52 वीक लो 1,452.00 रुपए का है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,983,267 शेयरों के आसपास है। सेबी ने कहा कि डिस्काउंट ब्रोकरों के ट्रांजैक्शन चार्ज में पारदर्शिता आनी चाहिए। एक्सचेंज का ट्रांजैक्शन चार्ज में भेदभाव नहीं करना चाहिए। एक्सचेंज सभी ग्राहकों के लिए एक जैसा फीस स्ट्रक्चर बनाएं। सेबी का कहना है कि दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलना चाहिए। इस खबर के चलते आज Angel One सहित , 5paisa,IIFL Securities और ICICI Securities जैसे स्टॉक दबाव में दिख रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top