पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयरों में इस साल अब तक करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है। टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा का मानना है कि जब कंपनी के शेयरों का भाव 400 रुपये को पार कर जाए तो निवेशक इसे बेचने के बारे में सोच सकते हैं। आज 2 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 0.95 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 328.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 69,824 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 396.66 रुपये और 52-वीक लो 159.58 रुपये है।
HPCL के शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
सीएनबीसी आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए गाबा ने कहा कि HPCL 400 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा। 300 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है, जिसमें ₹330 तक की संभावित बढ़त है। सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट ने निवेशकों को सलाह दी कि जब शेयर ₹400 पर पहुंच जाए तो वे शेयर से बाहर निकल जाएं। हाल ही में, HPCL ने प्रत्येक दो इक्विटी शेयरों के बदले एक फ्री शेयर जारी किया है। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 तय की गई थी
HPCL के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान HPCL का नेट प्रॉफिट ₹2,843 करोड़ रहा, जबकि इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू ₹1.14 लाख करोड़ रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBITDA ₹4,803 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 4.2 फीसदी रहा। इसके अलावा, HPCL ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹10 फेस वैल्यू पर प्रत्येक शेयर पर ₹16.50 का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है।
HPCL ने एक साल में दिया 75% रिटर्न
पिछले एक महीने में HPCL के शेयरों में 16% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 12 महीनों में इसके निवेशकों को 75% का तगड़ा रिटर्न मिला है। इसके अलावा, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 135 फीसदी का रिटर्न मिला है।