Markets

Buzzing Stocks: अदाणी के स्टॉक्स से लेकर टाटा मोटर्स तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 2 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स से लेकर टाटा मोटर्स और पतंजलि फूड्स तक शामिल हैं।

1. अदाणी ग्रुप के शेयर

अदाणी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी करने वाली अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग को SEBI से कारण बताओ नोटिस मिला है। करीब 46 पन्नों का यह नोटिस 27 जून को दिया गया। हिंडनबर्ग ने एक इनवेस्टर्स पार्टनर के जररिए ऑफशोर फंड स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए अदाणी के शेयरों को शॉर्ट किया था।

2. पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods)

पतंजलि फूड्स ने 1 जुलाई को कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी पैरेंट कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनेस को 1,100 करोड़ रुपये में किस्तों में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर रामदेव हैं, जबकि बालकृष्ण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

3. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

जून महीने में कंपनी की भारत में कुल बिक्री सालाना आधार पर 8% गिरकर 74,147 यूनिट्स रही। इसमें कमर्शियल वाहनों की बिक्री 7% घटकर 31,980 यूनिट्स रह गई और पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 8% घटकर 43,524 यूनिट्स रह गई। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में, इसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर 2,29,891 यूनिट्स रही।

4. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ने जून महीने में 5,03,448 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 15% ज्यादा है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 4,91,416 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने से 16% ज्यादा है। हालांकि जून में इसका एक्सपोर्ट्स सालाना आधार पर 15.5% घटकर 12,032 यूनिट्स रहा

5. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने जून महीने में 133,095 वाहनों का उत्पादन किया, जो पिछले साल इसी महीने में हुए 137,133 वाहनों के उत्पादन की तुलना में 2.94% कम है।

6. टीवीएस मोटर (TVS Motor)

कंपनी ने जून महीने में कुल 3,33,646 यूनिट्स की बिक्री, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 3,16,411 यूनिट्स से 5% अधिक है। जून में इसकी कुल टू-व्हीलक बिक्री 6% बढ़कर 322,168 यूनिट्स रही। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 10% बढ़कर 15,859 यूनिट्स रही। जून में कुल निर्यात 3.9% की गिरावट के साथ 76,074 यूनिट्स रहा।

7. सीएसबी बैंक (CSB Bank)

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने जून तिमाही को लेकर बिजनेस अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका कुल डिपॉजिट 22.24% बढ़कर 29,920 करोड़ रुपये रहा। वहीं ग्रॉस एडवांसेज 17.8% बढ़कर 25,099 करोड़ रुपये रहा।

8. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)

बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 82,510 करोड़ रुपये का ग्रॉस एडवांसेज दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11.35% अधिक है। वहीं इसका कुल डिपॉजिट इस दौरान 8.41% बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। CASA एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 5.88% बढ़कर 32,998 करोड़ रुपये रहा।

9. वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस (Welspun Specialty Solutions)

कंपनी को एनटीपीसी की तालचेर 2 x 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए सीमलेस स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब की सप्लाई के लिए 117.17 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

10. सकुमा एक्सपोर्ट्स (Sakuma Exports)

कंपनी को प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के बदले 4 बोनस शेयर जारी करने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने एक या अधिक किस्तों में QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने और कंपनी की प्रत्यक्ष या स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों में 600 करोड़ रुपये तक का निवेश करने को भी मंजूरी दे दी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%