एक छोटी कंपनी ओवैस मेटल एंड मिनरल के शेयर 4 महीने में ही मल्टीबैगर बन गए हैं। ओवैस मेटल के शेयर 4 महीने में 87 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ओवैस मेटल एंड मिनरल के शेयरों में चार महीने में 1400 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। ओवैस मेटल के शेयर मंगलवार 2 जुलाई को 1339.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1569 रुपये है। वहीं, ओवैस मेटल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 231.35 रुपये है।
87 रुपये से 1300 के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
ओवैस मेटल एंड मिनरल (Owais Metal) का आईपीओ 26 फरवरी 2024 को खुला था और यह 28 फरवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 87 रुपये था। ओवैस मेटल एंड मिनरल के शेयर 4 मार्च 2024 को 250 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ओवैस मेटल के शेयर 2 जुलाई को 1339.95 रुपये पर बंद हुए हैं। 87 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ओवैस मेटल के शेयर 1435 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ओवैस मेटल एंड मिनरल का मार्केट कैप 2436 करोड़ रुपये के करीब है। ओवैस मेटल की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। कंपनी मेटल्स एंड मिनरल्स का प्रॉडक्शन और प्रोसेसिंग करती है।
221 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
ओवैस मेटल एंड मिनरल (Owais Metal) का आईपीओ टोटल 221.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 248.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 329.36 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 92.06 गुना दांव लगा। ओवैस मेटल के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 139200 रुपये लगाने पड़े।