Shivalik Engineering Industries IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी की एंट्री होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी फाउंड्रीज में से एक, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा करा दिए हैं। कंपनी के इस IPO में 335 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल होगा। वहीं इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों की ओर से 41.3 करोड़ शेयरों को बेचने के लिए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा।
ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत गिरिराज सिंघानिया 12 लाख और राघवेंद्र सिंघानिय 12 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं विशाल शर्मा 8.03 लाख शेयर, राघवेंद्र सिंघानिया 2.11 लाख शेयर, विशाल शर्मा 8.03 लाख शेयर और मोहित शर्मा अपने 2.11 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
एक्सिस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू की लीड मैनेजर हैं।
शिवालिक इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और रेलवे कंपनियों के अलावा कई अन्य क्लाइंट्स के लिए कास्टिंग उत्पादों की विस्तृत सीरीज का उत्पादन करती है।