Uncategorized

5 दिन में 35% चढ़ गया यह शेयर, म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे हैं 18 लाख से ज्यादा शेयर

 

स्मॉलकैप कंपनी शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SMIL) के शेयर सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। शारदा मोटर इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19 पर्सेंट की तेजी के साथ 2620 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 5 दिन में शारदा मोटर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 35 पर्सेंट का उछाल आया है। म्यूचुअल फंड्स ने ओपन मार्केट डील्स के जरिए शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में करीब 9 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है।

म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे कंपनी के 18.4 लाख शेयर
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड-HDFC मैन्युफैक्चरिंग फंड, एक्सिस स्मॉल कैप फंड, HSBC म्यूचुअल फंड और एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड ने 26 जून 2024 को संयुक्त रूप से शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 18.4 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। म्यूचुअल फंड्स ने यह शेयर प्रमोटर्स से 367 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

म्यूचुअल फंड्स ने इस दाम पर खरीदे कंपनी के शेयर
म्यूचुअल फंड्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बल्क डील्स के जरिए यह शेयर 1996.10 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। 31 मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SMIL) में म्यूचुअल फंड्स की 0.04 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। इस बीच, माला रेलन ने ओपन मार्केट डील्स के जरिए शारदा मोटर इंडस्ट्रीज में 8.71 पर्सेंट हिस्सेदारी (2.5 मिलियन शेयर) बेची है। माला रेलन, प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं। इस ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी में माला रेलन की हिस्सेदारी घटकर 0.02 पर्सेंट रह गई है, जो कि पहले 8.73 पर्सेंट थी।

छह महीने में ही दोगुना हुआ लोगों का पैसा
शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SMIL) के शेयरों ने 6 महीने में 100 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 1303 रुपये पर थे। शारदा मोटर इंडस्ट्रीज के शेयर 1 जुलाई 2024 को 2620 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 223 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को 805.85 रुपये पर थे, जो कि 1 जुलाई 2024 को 2620 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top