JSW Infrastructure Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न देने में सफल रहने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज फिर तेज उछाल दर्ज की गई है। इस कंपनी के शेयर आज 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बीएसई में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 330.75 रुपये पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 358.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई है।
पिछले 2 सत्रों में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 124 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी को रेलवे से मिला है कई काम
आने वाले समय में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनी को पिछले हफ्ते रेलवे से काम मिला है। कंपनी को यह काम चेन्नई डिवीजन ने दिया है। जेएसडब्ल्यू को गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिननल का निर्माण करना है।
इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा
कंपनी ने हाल ही में दी जानकारी में बताया था कि वो नवकर कॉरपोरेशन में 70.37 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी तजपुर पोर्ट के लिए फिर से बोली लगाने को तैयार है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी पिछली बार से ज्यादा कीमत पर बोली लगा सकती है। बता दें, इससे पहले की निविदा में अडानी पोर्ट्स सबसे बड़ी बोलीदाता बनकर उभरा था। यह बोली अक्टूबर 2022 में लगाई गई थी।
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिछले साल 107 मिलियन टन का कार्गो हैंडल किया था। प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के अनुसार अडानी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर कुल कार्गो का 34 प्रतिशत पिछले साल संभाले थे। बीते 3 सास के दौरान जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ रेट 32 प्रतिशत रही है। जबकि इस दौरान अडानी पोर्ट्स की ग्रोथ 18 प्रतिशत थी।