Uncategorized

महानगर गैस के शेयर ने भरी ऊंची उड़ान, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

 

Mahanagar Gas News: सीएनजी-पीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड के शेयर आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। सोमवार 1 जुलाई को यह शेयर एनएसई पर 1604.90 रुपये पर खुला और जल्द ही 1747.35 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका ऑल टाइम हाई है। यह शेयर 52 हफ्ते के लो 970.55 रुपये से लगभग दोगुना ऊपर है।

दोपहर सवा एक बजे के करीब महानगर गैस लिमिटेड के शेयर 7.55 फीसद से अधिक उछल कर 1717 रुपये आसपास ट्रेड कर रहे थे। पिछले 5 दिन में यह करीब 15 फीसद का रिटर्न दे चुका है। अगर पिछले एक महीने के रिटर्न की बात करें तो इसमें करीब 25 फीसद की उछाल दर्ज की गई है। जबकि, छह महीने में इसने 43 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 60 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। अगर जुलाई में इसके रिटर्न ट्रेंड की बात करें तो यह पिछले 7 साल में से 4 में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

महानगर गैस खरीदें, बेचें या होल्ड करें

कुल 29 में से 18 एस्पर्ट्स महानगर गैस में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनमें से 12 ने स्ट्रांग बाय और 6 ने Buy की सिफारिश की है। जबकि, छह ने होल्ड और 2 ने बेचने की राय दी है। इनके अलावा तीन विश्लेषकों ने इसे बेचकर निकलने की सलाह दी है।

महानगर गैस लिमिटेड डिविडेंड हिस्ट्री

महानगर गैस लिमिटेड ने 23 जनवरी 2024 को 12 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी इंट्रीम डिविडेंड घोषित किया था। इसलिए, कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 120% का डिविडेंड दिया।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 मार्च 2024 तक प्रमोटर, DII और FII के पास महानगर गैस के क्रमश: 32.5 प्रतिशत, 17.23 प्रतिशत और 30.85 शेयर थे। 31 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक प्रमोटर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की शेयर होल्डिंग 17.23 (31 दिसंबर 2023) से बढ़कर 17.4 प्रतिशत (31 मार्च 2024) हो गई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग 30.85 (31 दिसंबर 2023) से घटकर 30.54%(31 मार्च 2024) हो गई है। अन्य निवेशकों की होल्डिंग 19.42 (31 दिसंबर 2023) से बढ़कर 19.56% (31 मार्च 2024) हो गई है।

महानगर गैस खरीदें, बेचें या होल्ड करें

कुल 29 में से 18 एस्पर्ट्स महानगर गैस में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनमें से 12 ने स्ट्रांग बाय और 6 ने Buy की सिफारिश की है। जबकि, छह ने होल्ड और 2 ने बेचने की राय दी है। इनके अलावा तीन विश्लेषकों ने इसे बेचकर निकलने की सलाह दी है।

महानगर गैस लिमिटेड डिविडेंड हिस्ट्री

महानगर गैस लिमिटेड ने 23 जनवरी 2024 को 12 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी इंट्रीम डिविडेंड घोषित किया था। इसलिए, कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 120% का डिविडेंड दिया।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 मार्च 2024 तक प्रमोटर, DII और FII के पास महानगर गैस के क्रमश: 32.5 प्रतिशत, 17.23 प्रतिशत और 30.85 शेयर थे। 31 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक प्रमोटर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की शेयर होल्डिंग 17.23 (31 दिसंबर 2023) से बढ़कर 17.4 प्रतिशत (31 मार्च 2024) हो गई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग 30.85 (31 दिसंबर 2023) से घटकर 30.54%(31 मार्च 2024) हो गई है। अन्य निवेशकों की होल्डिंग 19.42 (31 दिसंबर 2023) से बढ़कर 19.56% (31 मार्च 2024) हो गई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top