Uncategorized

एनर्जी कंपनी ने ताबड़तोड़ बांटे लोन, ₹32 पर आया था IPO, अब ₹250 तक जाएगा भाव!

Ireda share price: वैसे तो शुक्रवार को एनर्जी सेक्टर की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के शेयर बिकवाली मोड में थे लेकिन इसने अपने आईपीओ वाले निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। अब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जून तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट के बारे में बताया है। इरेडा के मुताबिक जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर लोन सेंक्शन 9,136 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,893 करोड़ रुपये पर था। लोन डिस्बर्समेंट की बात करें तो 67.6% बढ़ गया है। यह एक साल पहले के 3,174 करोड़ रुपये से 5,320 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इरेडा के शेयर का हाल

आपको बता दें कि इरेडा ने नवंबर 2023 में ₹32 शेयर के इश्यू प्राइस पर आईपीओ को लॉन्च किया था। लिस्टिंग के तीन महीने के भीतर इरेडा के शेयर ने ₹214 प्रति शेयर की रिकॉर्ड ऊंचाई को टच किया। इस साल अब तक यह शेयर लगभग 90% बढ़ चुका है। बता दें कि शुक्रवार को इरेडा के शेयर 190.45 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले 1.47% की गिरावट दर्ज की गई।

₹250 की ओर बढ़ेगा भाव

शेयर बाजार के एक्सपर्ट राजेश सातपुते का मानना ​​है कि इरेडा के शेयर एक बार फिर से ₹215 के स्तर तक जा सकते हैं। सीएनबीसी आवाज के साथ बातचीत में सतपुते ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इरेडा ₹200 से ₹215 के बीच एक सीमा में रहेगा और अगले कुछ महीनों में ₹250 की ओर बढ़ जाएगा। सतपुते का आउटलुक प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख के समान है। इस साल 31 मई को पारेख ने कहा कि इरेडा के शेयर को ₹155 पर मजबूत समर्थन है और अगर यह ₹195 को पार कर जाता है तो ₹230 तक भाव जा सकता है।

इरेडा ने बॉन्ड से 1500 करोड़ रुपये जुटाए

हाल ही में इरेडा ने बॉन्ड के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस बॉन्ड को 2.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बॉन्ड का साइज 500 करोड़ रुपये का था जबकि अधिक सब्सक्रिप्शन आने पर 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प रखा गया था। यह फंड 10 साल और दो महीने की अवधि के लिए 7.44 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर जुटाया गया है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top