GRP Ltd share price: शेयर बाजार में कई मिड कैप स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल की अवधि में ही चौंकाने वाला रिटर्न दे दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक जीआरपी लिमिटेड का है। इस स्टॉक में बीते शुक्रवार को 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी और भाव 13317.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 12063.30 रुपये थी। इस लिहाज से एक ही दिन में शेयर करीब 1300 रुपये चढ़ गया। बता दें कि 10 जुलाई 2023 को शेयर की कीमत 3400 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
जीआरपी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में कंपनी ने बोनस शेयर बांटने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया। शनिवार, 29 जून, 2024 को हुई इस बैठक में कंपनी ने 1 के बदले 3 बोनस शेयर बांटने की बात कही। हालांकि, यह इश्यू शेयरधारक अनुमोदन और अन्य आवश्यक नियामक/वैधानिक मंजूरी के अधीन है।
कंपनी के बारे में
बता दें कि जीआरपी लिमिटेड की स्थापना 1974 में हुई थी। यह टायर के रबर को बनाने के लिए मशहूर है। कंपनी के 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 60 से ज्यादा देशों में मौजूदगी और 200 से ज्यादा ग्राहक हैं। इस कंपनी के 400 से ज्यादा सप्लायर हैं। मार्च तिमाही में इस कंपनी ने परिचालन से 138 करोड़ रुपये का तिमाही राजस्व दर्ज किया, जो कि साल-दर-साल आधार पर बढ़ोतरी को दिखाता है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तुलना में 12 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के वार्षिक प्रदर्शन पर ध्यान दें, तो इसने 461 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 451 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 14 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23 करोड़ रुपये रहा। जीआरपी लिमिटेड के शेयरधारिता पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 40.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है और सार्वजनिक या खुदरा निवेशकों के पास 59.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।