Uncategorized

आज से 2% महंगी हुई टाटा की कॉमर्शियल गाड़ियां: हीरो ने कुछ टू-व्हीलर के दाम ₹1500 तक बढ़ाए, लागत बढ़ने के चलते लिया फैसला

 

आज (1 जुलाई) से हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स की गाड़ियां महंगी हो गई हैं। हीरो कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

 

गाड़ियों के दाम बढ़ाने के फैसले पर दोनों कंपनियों ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। टाटा ने 19 जून को जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने 24 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

टाटा मोटर्स का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स की रेंज पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी गाड़ियों पर लागू नहीं होंगी।

टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा
टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2,689 करोड़ रुपए रहा था। 10 मई को टाटा मोटर्स ने चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे।

वहीं, चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के तीन महीने में टाटा मोटर्स को सालाना आधार मुनाफा 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

सालाना रेवेन्यू रिकॉर्ड 4.37 लाख करोड़ पहुंचा
टाटा मोटर्स का पूरे साल (2023-2024) का रेवेन्यू बढ़कर 4.37 लाख करोड़ रहा ये कंपनी का किसी भी साल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2022-2023 में रेवेन्यू 3.45 लाख करोड़ रुपए रहा था। यानी रेवेन्यू में 26.58% की बढ़ोतरी हुई है।

चौथी तिमाही में मुनाफा 18% बढ़कर ₹1,016 करोड़ रहा
टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1,016.05 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 56.21 लाख गाड़ियां बेचीं
कंपनी ने 2024 की चौथी तिमाही यानी Q4FY24 में 13.92 लाख यूनिट मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि Q4FY23 में 12.70 लाख यूनिट बेचे। पूरे वित्त वर्ष के लिए, बेची गई गाड़ियों की संख्या 56.21 लाख रही। 2023 में ये 53.29 लाख रही थी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top