शेयर बाजार में आज यानी 1 जुलाई को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज IT और बैंकिंग शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले इससे पहले 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का स्तर छुआ।
3 जुलाई से ओपन होंगे दो IPO
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO रिटेल निवेशकों के लिए 3 जुलाई से 5 जुलाई तक ओपन रहेंगे। 10 जुलाई को दोनों कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का हाई बनाया।
हालांकि, बाद में मार्केट में गिरावट देखने को मिली। दिनभर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही, ये 24,010 के स्तर पर बंद हुआ।