मशीनरी इंडस्ट्री की कंपनी SKF India अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 130 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी का कहना है कि अगर सालाना आम बैठक में डिविडेंड के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है तो मीटिंग की तारीख से 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। SKF India की वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सालाना आम बैठक 13 अगस्त 2024 को होने वाली है।
SKF India शेयर की कीमत
SKF India का शेयर 28 जून को बीएसई पर 6462.80 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32000 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले 3 महीने में शेयर 55 प्रतिशत और 6 महीने में 42 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Q4 में कितना मुनाफा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, SKF India का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,203.40 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 174.80 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 4,570.13 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 551.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। स्टॉक मार्केट news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।