FMCG फर्म टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) को असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 171.83 करोड़ रुपए (ब्याज सहित) का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
टाटा कंज्यूमर ने फाइलिंग में कहा, ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि टैक्स डिमांड स्वीकार्य नहीं है। कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ अपील और सुधार की प्रोसेस में है।’
शुक्रवार को टाटा कंज्यूमर का शेयर 1.14% बढ़ा
शुक्रवार को टाटा कंज्यूमर का शेयर 1.14% की बढ़त के साथ 1,098 रुपए पर बंद हुआ था। इसका मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 27.54% रिटर्न दिया है।
चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹212 करोड़ रहा
टाटा कंज्यूमर का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26.69% गिरकर ₹212.26 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में ये ₹289.56 करोड़ रहा था।
चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू ₹3,926.94 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹3,618.73 करोड़ रहा था।