Penny Stock Bridge Securities share price: शेयर बाजार में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयरों में भी उछाल है। ऐसा ही एक पेनी शेयर-ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड है। ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी एक शेयर को 10 टुकडृों में बांटने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया गया।
शेयर में तूफानी तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ब्रिज सिक्योरिटीज के शेयर पर 5 फीसदी की बड़ी तेजी आई और इस पर अपर सर्किट लग गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 28.63 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2023 में शेयर 5.35 रुपये के लो पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
ब्रिज सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 0.48 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.52 फीसदी है। बता दें कि पब्लिक शेयरहोल्डर्स में हर्षद अमृतलाल पांचाल के पास सबसे ज्यादा 5,40,185 शेयर या 16.07 फीसदी हिस्सेदारी है।
टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक
हाल ही में ब्रिज सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के स्टॉक विभाजन की घोषणा की है। इसके तहत एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। इस कंपनी ने स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 10 जुलाई, 2024 तय की।
बता दें कि ब्रिज सिक्योरिटीज लिमिटेड भारत में एक स्टॉकब्रोकर और निवेश सलाहकार है, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी। 31 मार्च 2024 तक कंपनी कर्ज मुक्त है। मार्च की तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने 0.32 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 0.27 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।