FMCG सेक्टर की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को आयकर विभाग से टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने आज 29 जून को यह जानकारी दी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 171.83 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.12 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1097.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Tata Consumer का बयान
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “कंपनी को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 144सी(13) के साथ धारा 143(3) के तहत 27 जून 2024 को एक असेसमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसमें असेसिंग ऑफिसर द्वारा रिटर्न की गई इनकम के संबंध में कुछ अतिरिक्त/अस्वीकृति का प्रस्ताव दिया गया है। डिमांड 171.83 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) है।” हालांकि कंपनी ने बयान में आगे कहा, “कंपनी का मानना है कि उपर्युक्त डिमांड स्वीकार्य नहीं है और वह इस आदेश के खिलाफ अपील और सुधार की प्रक्रिया में है।”
कैसे रहे Tata Consumer के तिमाही नतीजे
इस बीच, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 26.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो ₹212.26 करोड़ रहा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3,618.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,926.94 करोड़ रुपये हो गया।