Your Money

Indian Bank की स्पेशल FD में मिल रहा है 8% का ब्याज, निवेश के लिए बचा है कम समय

Fixed Deposit Scheme: इंडियन बैंक और पंजाब और सिंध बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा हैं। ये बैंक एफडी की स्पेशल एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अगर आप भी कम समय में ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो कल तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, बैंक ने कई बार स्पेशल एफडी में निवेश का पीरियड बढ़ाया है, तो इस बार भी उम्मीद है कि ये समयसीमा बढ़ जाए।

इंडियन बैंक खास Fixed Depsosit

इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को 300 और 400 दिनों की एफडी ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुप्रीम 300 दिन (Ind Supreme 300 days) नाम की एफडी योजनाओं में 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

 

इंड सुपर 400 दिन एफडी स्कीम (Ind Super 400 days)

यह स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिलता है। इंडियन बैंक की इंड सुपर एफडी 400 दिनों की है। इस योजना में 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

इंड सुपर 300 दिन (Ind Super 300 days)

इंडियन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट इंड सुपर 300 दिन (Ind Super 300 days) को 1 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। इस एफडी पर 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम तक का निवेश कर सकते हैं। बैंक इस पर 7.05 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top