अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में 4 साल में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 1 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 28 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में 2400 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने रिलायंस पावर पर बड़ा दांव लगाया है। एलआईसी के पास रिलायंस पावर के 10 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं।
1 रुपये से 28 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में रॉकेट सी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर इस लेवल से 99 पर्सेंट से अधिक टूटकर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। रिलायंस पावर के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर 28 जून 2024 को 28.93 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों ने पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 2461 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है।
1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 25 लाख से ज्यादा
रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2024 को 28.93 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों में अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 25.60 लाख रुपये होती। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 34.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.80 रुपये है।
LIC के पास कंपनी के 100000000 से ज्यादा शेयर
बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने रिलायंस पावर पर बड़ा दांव लगा रखा है। एलआईसी के पास रिलायंस पावर के 10,27,58,930 शेयर हैं। रिलायंस पावर में एलआईसी की 2.56 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2024 तिमाही तक का है।