Uncategorized

एक महीने से सुस्त पड़ा है ऑटो सेक्टर का यह शेयर, ₹266 तक जाएगा भाव!

Ashok leyland share target price: कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर सुस्त नजर आ रहे हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबरी दिन शुक्रवार को यह शेयर 241.75 रुपये पर बंद हुआ। 25 जून 2024 को शेयर की कीमत 245.60 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। एक हफ्ते, एक महीने तक के रिटर्न को देखें तो शेयर में मामूली बढ़त देखी गई है। हालांकि, तिमाही आधार पर यह शेयर 41 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

शेयर का टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट एंबिट ने अशोक लीलैंड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एंबिट के अनुसार अशोक लीलैंड हल्के कॉमर्शियल वाहनों में अपनी स्थिति में सुधार करने के लिए विद्युतीकरण का लाभ उठा सकता है और CY24 की दूसरी छमाही तक 2 नई पेशकश करने की उम्मीद है। एंबिट के अनुसार 10-वर्षीय वॉल्यूम सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) 4.3% है। अशोक लीलैंड के लिए एंबिट का एक साल का टारगेट प्राइस ₹266 है।

अशोक लीलैंड ने की है साझेदारी

हाल ही में अशोक लीलैंड लिमिटेड ने कहा कि उसने पूरे भारत में वाहनों के वित्तपोषण के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके लिए बजाज फिनसर्व के एक हिस्से बजाज फाइनेंस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी से अशोक लीलैंड और बजाज फाइनेंस दोनों अपने ग्राहकों को निर्बाध वित्तीय समाधान दे सकेंगे।

मई की बिक्री

अशोक लीलैंड की मई में थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 14,682 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने अपने वितरकों को 13,134 वाहनों की आपूर्ति की थी। कंपनी के मुताबिक उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 13,852 इकाई रही थी, जो मई, 2023 में 12,378 इकाई थी। घरेलू बाजार में बिक्री मई में 13 प्रतिशत बढ़कर 8,551 इकाई रही, जो मई, 2023 में 7,590 इकाई रही थी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top