IPO

Bansal Wire Industries IPO 3 जुलाई से, ₹745 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का 745 करोड़ रुपये का आईपीओ 3 जुलाई को खुलने जा रहा है। यह एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के बाद जुलाई में खुलने वाला दूसरा पब्लिक इश्यू होगा। बंसल वायर के आईपीओ में केवल नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू 5 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को पैसा लगा सकेंगे। अभी आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। आईपीओ के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डैम कैपिटल एडवायजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड है।

स्टील वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज की एनसीआर में 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। 3 फैसिलिटीज गाजियाबाद (यूपी) में और 1 बहादुरगढ़ (हरियाणा) में है। यह 3 खंडों- उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर में काम करती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top