Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर (GTL Infrastructure Limited) का है। दरअसल, जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में पिछले एक महीने से लगातार मुनाफा दे रहा है। बता दें कि पेनी स्टॉक पिछले 9 कारोबारी सत्रों से बैक-टू-बैक अपर सर्किट मार रहा है। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 3.12 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पिछले 14 कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 100% चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 1.49 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
LIC का भी है दांव
आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास इस पेनी स्टॉक में 3.33% हिस्सेदारी है। सिर्फ LIC ही नहीं बल्कि कई बड़े सरकारी और निजी बैंकों ने भी इस शेयर में निवेश किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 12.07% हिस्सेदारी है, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास 7.36% हिस्सेदारी है, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 5.68% हिस्सेदारी है, इंडियन ओवरसीज बैंक के पास 5.23% हिस्सेदारी है, जबकि केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के पास क्रमशः 4.05% और 3.33% हिस्सेदारी है। स्टॉक में प्रमोटर हिस्सेदारी भी केवल 3.28% कम है।
जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयर प्राइस
मौजूदा बाजार मूल्य पर, स्टॉक अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 88.76 पर है, जो ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है, जो स्टॉक में तेजी का संकेत दे रहा है। आरएसआई शून्य और 100 के बीच दोलन करता है। परंपरागत रूप से आरएसआई को 70 से ऊपर होने पर ओवरबॉट माना जाता है और 30 से नीचे होने पर ओवरसोल्ड माना जाता है। जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप का एक कंपोनेंट है और इसका मार्केट कैप 3,995.87 करोड़ रुपये है।
शेयरों का रिटर्न
बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, इसके शेयरों में पिछले एक सप्ताह में 26.27%, दो सप्ताह में 38.60% और 2024 में अब तक 119% की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 272% का भारी रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 292% रिटर्न दिया है। जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा शेयर किए गए टेलीकॉम टावरों और कम्यूनिकेशन स्ट्रक्चर्स की तैनाती, स्वामित्व और मैनेजमेंट करता है। कंपनी के पास भारत के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में लगभग 26,000 टावरों का पोर्टफोलियो है। जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एक ऐसा स्टॉक है, साथ ही यह दोनों एक्सचेंजों पर अल्पावधि एएसएम – स्टेज 1 में है।