सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी NHPC के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को लेकर आई एक पॉजिटिव खबर की वजह से आई। बता दें कि NHPC और एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ईएनजीआईई ने 200 मेगावाट की 2 सोलर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ पीपीए पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है।
क्या कहा NHPC ने
NHPC ने एक बयान में कहा कि उसने खावड़ा में गुजरात राज्य विद्युत निगम के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 200 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना के लिए जीयूवीएनएल के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना की अनुमानित वित्तीय लागत 846.66 करोड़ रुपये होंगी। परियोजना के 15 महीने में पूरा होने का अनुमान है। ईएनजीआईई के लिए यह गुजरात में चौथी सौर परियोजना होगी। उसने 200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि एनएचपीसी ने हाल ही में कहा है कि उसके संयुक्त उद्यम नेशनल हाई पावर टेस्ट लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीटीएल) के निदेशक मंडल ने 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
शेयर में तूफानी तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच NHPC के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। शुक्रवार को NHPC के शेयर 2.13% बढ़कर 100.70 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 102 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया। 3 जून 2024 को शेयर की कीमत 117.80 रुपये तक गई थी। हालांकि, पिछले साल यह शेयर 44.87 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई और लो है।
बिजली मंत्रालय के अधीन संचालित एनएचपीसी देश में सबसे बड़ी पनबिजली कंपनी है। यह पनबिजली परियोजनाओं की संकल्पना से लेकर बिजली उत्पादन शुरू होने तक की सभी गतिविधियां संचालित करता है।