शेयर बाजार में आज यानी 28 जून को लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,546 और निफ्टी ने 24,120 का हाई बनाया।
अभी सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 70 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
व्रज आयरन एंड स्टील के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका
व्रज आयरन एंड स्टील के के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह इश्यू टोटल 18.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 20.88 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 34.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
FIIs ने गुरुवार को खरीदारी और DII ने बिकवाली की
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की। NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार FIIs ने ₹7,658.77 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹3,605.93 करोड़ के शेयर बेचें।
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को मामूली तेजी रही
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को मामूली तेजी देखने को मिली । डाओ जोंस 36.26 अंक चढ़कर 39,164.06 पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 4.97 अंक चढ़कर 5,482.87 पर बंद और नैस्डेक 53.53 अंक चढ़कर 17,858.68 पर बंद हुआ।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 27 जून को शेयर बाजार ने लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 568 अंक की बढ़त के साथ 79,243 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 175 अंक की बढ़त रही। ये 24,044 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,396 और निफ्टी ने 24,087 का ऑल टाइम हाई बनाया। शेयर बाजार ने 25 और 26 जून को भी ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी।