Markets

बाजार में रिस्क-रिवॉर्ड हो रहा है बेहद खराब , कुछ मुनाफा वसूलें : अनुज सिंघल

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रिस्क-रिवॉर्ड बेहद खराब हो रहा है। अगर 21,350 पर एंट्री की है तो कुछ मुनाफा वसूल लें। आज लॉन्ग पोजिशन में थोड़ा मुनाफा बुक करने का अच्छा मौका है। अगर मुनाफा बुक ना करना हो तो स्टॉप लॉस ट्रेल करें। FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर 82 फीसदी है। नेट लॉन्ग 3.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का है। FIIs की लॉन्ग पोजिशनिंग सबसे ऊपरी शिखर पर है। PCR भी 1.49 पर पहुंच गया है जो बेहद ऊंचा स्तर है। 3-4 दिनों से मार्केट ब्रेथ बेहद खराब हो रही है। लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करें। बहुत ज्यादा मिड-स्मॉल कैप शेयरों से बचें।

टेलीकॉम: बढ़ गए टैरिफ

अनुज का कहना है कि जियो ने 15-25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाए हैं। अब दूसरी कंपनियां भी टैरिफ बढ़ाएंगी। पिछले 3 महीने से टेलीकॉम हमारी सबसे बड़ी कॉल रही है। वोडाफोन-आइडिया में आज मुनाफा वसूली का अच्छा वक्त है। अगर FPO में 11 रुपए पर लिया है तो पैसा करीब दोगुना हो गया है। टेलिकॉम में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए भारती सबसे अच्छा है। इंडस टावर छुपा रुस्तम साबित हो सकता है। इसमें अभी भी काफी वैल्यू बाकी है।

निफ्टी पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,150-24,200 (वीकली ऑप्शन आधारित) पर है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस 24,400-24,500 (मंथली ऑप्शंस आधारित) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 23,800-23,850 (कल का निचला स्तर, वीकली ऑप्शंस आधारित) पर और बड़ा सपोर्ट 23,650-23,750 (मंथली ऑप्शंस आधारित) पर है।

निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

अनुज का कहना है कि बैंक निफ्टी की अगली चाल HDFC BANK पर निर्भर करेगी। HDFC BANK बड़े ब्रेकआउट के कगार पर है। थोड़े कंसोलिडेशन/गिरावट पर निफ्टी में खरीदारी करें। इसके लिए पहला सपोर्ट 52,500 पर और बड़ा सपोर्ट 52,000 पर है। वहीं, पहला रजिस्टेंस 53,500 और बड़ा रजिस्टेंस 54,000 पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top